शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार विश्व को बदलने के लिए कर सकते उपयोग - राजेश प्रजापति

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

लखनऊ अमृत विचार। शान्ति नगर स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में वार्षिक उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पहुंचे अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।
विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन डॉ.राजेश प्रजापति ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें यदि अपने चुने हुए मार्ग को समर्पण, अनुशासन और पूरे दिल से करेंगे, तो निश्चित ही लक्ष्य में सफलता जरूर मिलेगी। संयुक्त निदेशक पवन सचान ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं का शीघ्र ही आयोजन होने जा रहा है परीक्षार्थी परिश्रम करें और परीक्षा में उच्चतम अंक प्राप्त कर अच्छा प्रदर्शन करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी छात्रों के बड़े मार्गदर्शक बन गए हैं। पीएम मोदी ने छात्रों की परीक्षा से पहले 'परीक्षा पे' पर चर्चा कर परीक्षार्थियों को प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम से मार्गदर्शन मिलता है। कॉलेज प्रबंधक ई. योगेंद्र सचान ने शिक्षार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्रों के लिए अपने गहन और सफल करियर बनाने के समय अर्जित ज्ञान, कौशल और योग्यता का पूरा उपयोग करना आवश्यक है।
 
अवध प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को किया सम्मानित
2
स्कूल के वार्षिक उत्सव के दौरान विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन डॉ राजेश प्रजापति ने अवध प्रेस क्लब की अध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह संगठन मंत्री शशिकांत तिवारी सह संगठन मंत्री नितिन पटेल प्रचार मंत्री ऋषिराज गुप्ता सदस्य अश्विनी कुमार साहू दीपराज सिंह सुमित सिंह अंग वस्त्र प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
 

संबंधित समाचार