पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाकर विकसित भारत के सपने को करें साकार: आशीष पटेल

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कादीपुर, सुलतानपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा मोदी गारंटी गाड़ी का ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर भव्य स्वागत किया गया। उपस्थित जन समुदाय को बतौर मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने समस्त योजनाओं की जानकारी के लिए आपके द्वार गाड़ी भेजी है। 

आप सब इन योजनाओं का लाभ उठाकर पीएम मोदी के विकसित भारत के स्वप्न को साकार करें। आवास, दिव्यांग आंगनवाड़ी, किसान सम्मान निधि सहित 27 विभागों की योजनाओं को पूरी तरह लागू करें। उन्होंने प्रधान एवं सचिव का आवाहन किया कि अपने गांव में कोई भी व्यक्ति किसी भी योजना के लाभ से वंचित न हो। यह उनका दायित्व है।

मुख्य विकास अधिकारी इसके मुख्य गारंटर हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिन के बाद मैं ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर की संचालित योजनाओं का स्वयं परीक्षण करूंगा। प्रधान एवं सचिव को मंच पर बुलाकर प्रधान को अभिभावक एवं सचिव को हाथ बताया। इस अवसर पर मंत्री ने उज्जला कनेक्शन, निशुल्क चेक वितरण, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास स्वीकृत पत्र, आयुष्मान कार्ड, सखी साड़ी वितरण समूह दीदी, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, केसीसी, एलडीएम, पीएमएफएमई  एवं उद्यान विभाग के दो-दो लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुनाया गया। इस अवसर पर मत्स्य पालन, स्वास्थ्य, आयुष्मान, ग्रामीण बैंक, वित्तीय साक्षरता एवं ऋण परामर्श केंद्र, बेसिक शिक्षा, उद्योग, समाज कल्याण, उद्यान, लघु सिंचाई सहित लगाए गए अनेक स्टालों का निरीक्षण किया।

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह ने मंत्री जी का स्वागत किया। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, अपना दल के जिला अध्यक्ष अविनाश पटेल, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, आनंद प्रकाश द्विवेदी, सर्वेश कुमार सिंह, मोहित सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल, प्रधान सत्येंद्र प्रताप सिंह प्राण सत्यम प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओपी चौधरी, खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्र, देवेंद्र प्रताप मिश्र सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विकास अधिकारी अजय पांडेय ने किया।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: भूमाफिया के खिलाफ कलेक्ट्रेट में जमे ग्रामीण, ठंड में रजाई-गद्दा लेकर पहुंचे प्रदर्शन करने, जानिये क्या है मामला?

संबंधित समाचार