केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से लोगों का जीवन बदला: रामचंद्र यादव
अयोध्या। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन नगर पालिका परिषद ने तहसील परिसर में किया। विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि शहरी क्षेत्र के नागरिकों का प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, पीएम सौभाग्य योजना, पीएम स्वनिधि योजना ने जीवन स्तर बदला है। गरीब किसान के उत्थान के लिए सरकार कार्य कर रही है।
नगर क्षेत्र रुदौली में 3500 शहरी प्रधान मंत्री आवास स्वीकृति हुए है। इस मौके पर 51 लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी। उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रशासनिक तंत्र अपने जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है।
नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली, मां कामाख्या धाम नगर पंचायत के अध्यक्ष शीतला प्रसाद शुक्ला, तहसीलदार राजेश वर्मा, नायब तहसीलदार अनूप कुमार, अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य, सभासद रामराज लोधी, कृष्ण सागर पाल, पंकज शर्मा, मोहम्मद ओवैस मुमताज राइन, जिला पंचायत सदस्य राम नवल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बहराइच: सिखों के नवें गुरू की शहादत को लोगों ने किया याद, गुरुद्वारे में चला अटूट लंगर, लगे जयकारे
