बरेली: पांच लाख रुपये न देने पर शादी से किया इन्कार, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

लड़की दिखाई के वक्त लिए रुपये और सामान देने से भी किया मना

बरेली, अमृत विचार : पांच लाख रुपये और पूरा दहेज न मिलने पर युवक और उसके परिजनों ने शादी से इन्कार कर दिया। युवती के पिता की शिकायत पर बारादरी पुलिस ने युवक समेत 14 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जोगीनवादा के एक व्यक्ति ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में पुलिस को बताया कि उन्होंने सितंबर 2023 में अपनी बेटी का रिश्ता देवरनियां क्षेत्र के गांव कठर्रा निवासी जाकिर शाह के बेटे अफरोज के साथ तय किया था।

लड़की देखने के लिए जाकिर शाह पक्ष के 50 लोग आए थे। इनमें जाकिर शाह, अफरोज, अशरफ, अफरोज की बहन बबली, शबनम, शबा, सैवी, जाकिर का समधी वाहिद शाह, तुवरा, शहबाज, माजिद, अतीक और आमिर थे। एक बरात घर में पीड़ित ने कार्यक्रम का आयोजन किया था। सभी को कपड़े और रुपये दिए।

इसके अलावा अफरोज और जाकिर शाह को 50 हजार रुपये नकद दिए। विदाई के तीसरे दिन 14 लोग आए और पांच लाख रुपये व पूरा दहेज मांगने लगे। इन्कार करने पर आरोपियों ने शादी करने और दी गई रकम आदि वापस करने से मना कर दिया। शिकायत पर बारादरी पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: मकान खाली करने को कहा तो की दुष्कर्म की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार