अयोध्या: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के लिए उद्यान मंत्री पहुंच रामनगरी, कह दी यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। 22 जनवरी को होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा करने उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह पहुंचे अयोध्या। सर्किट हाउस में उद्यान विभाग की अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन है। हमारे आराध्य का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में उद्यान विभाग की क्या सहभागिता हो सकती है इसकी संभावनाओं को तलाश करने हम अयोध्या पहुंचे हैं।

सभी अधिकारी प्रयास करेंगे 22 जनवरी का कार्यक्रम जो ऐतिहासिक होने जा रहा है उद्यान विभाग का क्या कंट्रीब्यूशन हो सकता है? उम्मीद करता हूं कि यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। देश ही नहीं बल्कि दुनिया में यह आयोजन अपनी अलग पहचान बनाएगा। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उद्यान विभाग आज एक प्लान तैयार करेगा की कहां-कहां पर क्या-क्या संभावनाएं हैं, जहां पर उद्यान विभाग अच्छा कार्य कर सकता है।

जितने भी उद्यान अयोध्या में हैं, जिसका स्वामित्व उद्यान विभाग के पास है उसको 22 जनवरी के पहले सुसज्जित करना उद्यान विभाग की जिम्मेदारी है।

यह भी पढ़ें: वाराणसी: जिला कोर्ट में एएसआई ने पेश की ज्ञानवापी की सर्वे रिपोर्ट, अब सच सामने आने की जगी उम्मीद!

संबंधित समाचार