मोदी की 'गारंटी वाली गाड़ी' एकदम सुपरहिट हो गई, काशी में बोले पीएम मोदी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सोमवार को यहां कहा कि मोदी की 'गारंटी वाली गाड़ी' एकदम सुपरहिट हो गयी है। मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के दूसरे दिन सेवापुरी विकासखंड के बरकी गांव में वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 19,150 करोड़ रुपये की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के बाद एक रैली को संबोधित किया। 

प्रधानमंत्री ने ‘गारंटी वाली गाड़ी’ को स्‍पष्‍ट करते हुए कहा, ''हमारी सरकार ने जनकल्‍याण की जो भी योजनाएं बनाई हैं, उनसे कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। पहले गरीब सरकार के पास सुविधाओं के लिए चक्कर लगाता था। अब मोदी ने कह दिया है कि सरकार खुद चलकर गरीबों के पास जाएगी। इसलिए मोदी की ‘गारंटी वाली गाड़ी’ एकदम सुपरहिट हो गयी है।'' मोदी ने ‘काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिता-2024’ की शुरुआत की।

मोदी ने वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत ट्रेन, दोहरीघाट-मऊ ट्रेन समेत कई ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर देश को समर्पित किया। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-ग्रामीण’ के तहत यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ''यहां काशी में मुझे भी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में शामिल होने का अवसर मिला। इस यात्रा में जो गाड़ी चल रही है उसको देशवासी 'मोदी की गारंटी वाली गाड़ी' कह रहे हैं। आप सब लोग मोदी की गारंटी नहीं हैं जानते क्‍या?'' 

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत भोजपुरी में की और पूरे भाषण में बीच-बीच में भोजपुरी बोलते रहे। पूर्वी उत्‍तर प्रदेश और बिहार में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग भोजपुरी बोलते हैं। उन्होंने कहा, “ काशी में वंचित हजारों गरीब सरकारी योजनाओं से जुड़े हैं। किसी को नल से जल, किसी को आयुष्‍मान तो किसी को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है।” मोदी ने कहा कि यह विश्वास बढ़ा है कि वर्ष 2047 तक भारत विकसित देश होकर रहेगा। 

यह भी पढ़ें;-Allahabad High Court: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में फैसला सुरक्षित

संबंधित समाचार