देश गोवा की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देता है: राष्ट्रपति मुर्मू

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्र उन शहीदों को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने औपनिवेशिक शासन से गोवा की मुक्ति के लिए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी और साथ ही उन्होंने ‘इस खूबसूरत राज्य’ के निवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

गोवा मुक्ति दिवस 1961 में राज्य को पुर्तगालियों से आजाद कराने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा चलाए ‘ऑपरेशन विजय’ की सफलता की याद में हर साल 19 दिसंबर को मनाया जाता है। 

राष्ट्रपति कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘गोवा मुक्ति दिवस पर देश उन शहीदों को श्रद्धांजलि देता है जिन्होंने गोवा को औपनिवेशिक शासन से आजादी दिलाने के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। हम स्वतंत्रता सेनानियों और हमारे सशस्त्र बलों का उनके अदम्य साहस और बलिदान के लिए सलाम करते हैं। मैं इस खूबसूरत राज्य के निवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूं।’’ 

ये भी पढे़ं- ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक आज, सीट बंटवारे समेत कई मुद्दों पर होगी चर्चा 

 

संबंधित समाचार