Kanpur Murder: युवक की डंडा मारकर हत्या, अग्रेंजी शराब के ठेके के बाहर मिला शव, मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त
कानपुर में युवक की डंडा मारकर हत्या कर दी गई।
कानपुर में युवक की डंडा मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर बर्रा, गुजैनी व हनुमंत विहार थाने की पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
कानपुर, अमृत विचार। जरौली फेस वन स्थित नाले के किनारे मंगलवार दोपहर युवक के सिर पर डंडा मार कर हत्या कर दी गई। पड़ोस के हार्डवेयर दुकानदार ने शव देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बर्रा पुलिस को घटनास्थल के पास से खून से सना डंडा व शव के पास देशी शराब के कुछ पाउच मिले।
पुलिस को घटनास्थल के पास से किसी प्रकार के कोई संर्घष के निशान नहीं मिले, जिससे आशंका है कि किसी परिचित ने ही शराब पीने के दौरान घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को साक्ष्य संकलन के लिए बुलाया।
मंगलवार को फत्तेपुर रोड पर नाले किनारे युवक का खून से लथपथ शव मिला। जरौली फेस वन स्थित नीलम इंटरप्राइजेज नाम से हार्डवेयर संचालक शैलेंद्र कुमार ने डॉयल 112 पर पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पर बर्रा, नौबस्ता, हनुमंत विहार व गुजैनी पुलिस मौके पर पहुंची। हार्डवेयर दुकान संचालक शैलेंद्र ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब नौ बजे वह दुकान के बाहर झाड़ू लगाकर गया था।
दोपहर दो बजे पड़ोसी दुकानदार सुनील लघुशंका को गया तो एक युवक का खून सना शव पड़ा हुआ था। शव देख हड़बड़ाए सुनील ने शैलेंद्र को जानकारी दी, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फत्तेपुर, जरौली इलाके के लोगों से शिनाख्त कराई, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। बर्रा पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया।
ये भी पढ़ें- Kanpur Farmer Suicide Case: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने किसान बाबू सिंह की बेटियों के लिए भेजी पांच लाख की चेक
