बदायूं: दूध बढ़ाने के नाम पर झोलाछाप ने लगाए छह इंजेक्शन, भैंस की मौत
इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद भैंस की मौत, झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
उसहैत, अमृत विचार। झोलाछाप ने दूध बढ़ाने का झांसा देकर एक भैंस को पांच-छह इंजेक्शन लगा दिए। जिसकी वजह से भैंस की मौत हो गई। भैंस के मालिक ने पुलिस ने शिकायत की लेकिन पुलिस ने नजरअंदाज कर दिया। जिसके चलते वह कोर्ट की शरण में गए। कोर्ट के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मामला थाना उसहैत क्षेत्र के गांव मंशा नगला का है। गांव निवासी घनेंद्र ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। लगभग छह महीने पहले उन्होंने 85 हजार रुपये में भैंस खरीदी थी। जिसके लिए रिश्तेदार और पहचान के लोगों से रुपये उधार लिए थे। 31 जुलाई सुबह 11 बजे खुद को पशु चिकित्सक बताने वाला गांव सथरा निवासी आसिफ उनके घर पर आया था। कहा कि वह भैंस का दूध बढ़ाने की दवा देता है। जिससे भैंस ज्यादा दूध देने लगेगी। घनेंद्र उसके झांसे में आ गए। आसिफ के कहने पर उसे दो हजार रुपये दे दिए। जिसके बाद आसिफ ने भैंस को पांच-छह इंजेक्शन लगाए। भैंस की हालत बिगड़ने लगी। भैंस जमीन पर गिर गई।
उन्होंने आसिफ से कहा कि भैंस की हालत खराब हो रही है। वह बोला भैंस थोड़ी देर में सही हो जाएगी और उनके घर से चला गया। कुछ ही देर के बाद उनकी भैंस की मौत हो गई। उन्होंने आसिफ को फोन किया। तो उसने फोन नहीं उठाया। वह गांव के अन्य लोगों के साथ झोलाछाप के गांव पहुंच गए। ग्रामीणों ने भी आसिफ को झोलाछाप बताया। कहा कि उसके दवा देने से क्षेत्र के कई पशु मर चुके हैं। पीड़ित की शिकायत करने पर भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। तो वह कोर्ट की शरण में गए। कोर्ट के आदेश पर झोलाछाप आसिफ के खिलाफ थाना उसहैत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: जिला जज, डीएम और एसएसपी ने जिला कारागार का किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश
