WPVI-TV का हेलीकॉप्टर न्यू जर्सी के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और फोटोग्राफर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन टाउनशिप। अमेरिका के न्यू जर्सी पाइनलैंड्स में एक समाचार चैनल का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसके पायलट और फोटोग्राफर की मौत हो गई। जांचकर्ता बुधवार को हुई दुर्घटना का कारण जानने के लिए सबूत तलाश रहे हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि फिलाडेल्फिया में डब्ल्यूपीवीआई-टीवी का 'हेलीकॉप्टर 6' जर्सी के तट से काम खत्म करने के बाद लौट रहा था और यह मंगलवार रात बर्लिंगटन काउंटी में वाशिंगटन टाउनशिप के व्हार्टन स्टेट फॉरेस्ट के एक हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

टीवी चैनल ने बताया कि यह हादसा रात करीब आठ बजे हुआ। न्यू जर्सी स्टेट पार्क पुलिस ने बताया कि उन्हें रात करीब 11 बजे एक हेलीकॉप्टर के लापता होने की सूचना मिली थी। चैनल ने पायलट की पहचान पेंसिल्वेनिया के 67 वर्षीय मोनरो स्मिथ के रूप में की है जबकि फोटोग्राफर की पहचान पेंसिल्वेनिया के 45 वर्षीय क्रिस्टोफर डफर्टी के रूप में की गई।

ये भी पढ़ें:- अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन बोले- हमने क्वाड के माध्यम से भारत के साथ अपनी साझेदारी को गहरा किया

संबंधित समाचार