वाराणसी: गेस्ट हाउस से पांच लड़कियां और एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। लंका थाने के चंद कदम के दुरी में स्थित अरोमा गेस्ट हाउस में पुलिस को लगातार देह व्यापार सूचना मिल रही थी। गुरुवार को  सूचना पर पुलिस ने गेस्ट हाउस में छापेमारी किया। पुलिस की छापेमारी के दौरान गेस्ट हाउस में हड़कंप मच गया। 4 युवक मौके से भाग निकले। जबकि पांच लड़कियों को एक लड़के को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया है।

पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला है। प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि हिरासत में ली गई लड़कियां सभी बाहर की रहने वाली है। कोई दिल्ली की कोई अंबेडकर नगर की कोई गाजियाबाद की रहने वाली खुद को बता रही है। सभी नाम पता अपना अभी  सही से नहीं बता रही है। मामले में पूछताछ किया जा रहा है। पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस लड़कियों को बुलाने वाली की भी तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा में वही आएं जिनके पास निमंत्रण, सीएम योगी ने दिए निर्देश, होटलों की बुकिंग हो कैंसल

संबंधित समाचार