अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा में वही आएं जिनके पास निमंत्रण, सीएम योगी ने दिए निर्देश, कहा- 100 हवाईजहाज आने की संभावना
अयोध्या, अमृत विचार। 22 जनवरी को प्रस्तावित राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वही लोग अयोध्या आएं, जिनके पास निमंत्रण पत्र है। सरकारी ड्यूटी में तैनात कर्मियों को भी इसमें छूट रहेगी। व्यवस्था में लगे अधिकारी यह सुनिश्चित करें और इसके अलावा अन्य के आने पर उचित कार्रवाई करें। अयोध्या एयरपोर्ट पर 100 प्लेन आने की संभावना है। उसके डायवर्जन की भी व्यवस्था की जाए। ये निर्देश गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए।
मंडलायुक्त सभागार में विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी प्रधानमंत्री के 30 दिसंबर के दौरे से ही 22 जनवरी के समारोह का रिहर्सल कर लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि रामपथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ, धर्म पथ व अयोध्या एयरपोर्ट से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग से संबंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।
योगी ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद आने वाले श्रद्वालुओं को अयोध्या भ्रमण हेतु इलेक्ट्रिक बसों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। अयोध्या का एक डिजिटल टूरिस्ट मैप विकसित किया जाए। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएंगी। पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने सुरक्षा के बिंदुओं की जानकारी दी।
30 को मोदी वंदे भारत को दिखाएंगे हरी झंडी
प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या आएंगे। वह 30 दिसंबर को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे। इस बात की पुष्टि बुधवार को मंडलायुक्त गौरव दयाल ने की है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के बगल मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से अयोध्या से दिल्ली जाने वाली वंदे भारत समेत दो ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे।
यह भी पढ़ें:-Video : CM योगी पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी में किया दर्शन-पूजन
