बरेली: पुलिस ने भटकती मिली बुजुर्ग को बेटे से मिलाया
बरेली, अमृत विचार : कोतवाली पुलिस ने चाैपुला पुल के पास भटकती 60 साल की बुजुर्ग महिला को सहारा दिया और फिर उसका पता लगाकर बेटे से संपर्क किया। बेटे के बरेली आने पर दोनों को ट्रेन से रवाना किया। मां-बेटे के मिलते ही दोनों की आंख भर गई।
कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश शर्मा ने बताया कि 19 दिसंबर को गांव भदाय थाना गिरियक जिला नालन्दा बिहार निवासी गितया (60) पुलिस को चौपुला पुल के पास मिलीं। पुलिस ने उनसे बात कर जानकारी जुटानी चाही तो उनकी भाषा समझ नहीं आ रही थी। इसके बाद बिहार के ठेले लगाने वाले दुकानदारों से पुलिस ने उनकी बात कराई तो उन्होंने अपने बारे में जानकारी दी।
इसके बाद बिहार पुलिस की मदद से बेटे चंदन को सूचना दी। चंदन गुरुवार को बरेली पहुंचा और अपनी मां से मिलते ही रोने लगा। पुलिस ने मां-बेटे को भोजन करा कर ट्रेन से बिहार के लिए रवाना कर दिया।
ये भी पढ़ें - बरेली: स्कूली वाहनों के मानक को लेकर कमिश्नर सख्त, 12 नामचीन स्कूलों को भेजा नोटिस
