बरेली: राम वाटिका गेट पर लग रहा अवैध संडे बाजार, एसएसपी से की शिकायत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। राम वाटिका गेट पर प्रत्येक रविवार को संडे बाजार लगने लगा है। जिस कारण वहां से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर आज कॉलोनी के लोगों ने एसएसपी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

इस मामले को लेकर आज रामवाटिका कॉलोनी की रेसिटेंस वेलफेयर सोसायटी विंग ए ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि कुछ समय से राम वाटिका गेट पर एक अवैध रूप से संडे बाजार लग रहा है। उन लोगों का कहना है कि इस बारे में वह कई बार पुलिस व जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं। सात आठ फेरी वालों से शुरू हुआ यह बाजार अब बढ़ता ही जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि अब यह बाजार सैटैलाइट मोड के आगे से इसाईयों की पुलिया के चौराहे के मोड़ से गेट नंबर 2 से मालियों की पुलिया तक पहुंच रहा है। जिस कारण रविवार को जबरदस्त जाम लगता है। कॉलोनी से निकलने वाले सारे रास्ते पर ग्राहकों की भीड़ के कारण काफी दिक्कत होती है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: IFFCO का सरकार को नए साल पर बड़ा तोहफा, एक हजार करोड़ से ज्यादा सब्सिडी बचाई

संबंधित समाचार