रायबरेली : अनियंत्रित बोलेरो नहर में गिरी, 4 लोग घायल
सरेनी/ रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरेनी-भोजपुर मुख्य मार्ग स्थित बसावनखेड़ा गांव के पास शुक्रवार की सुबह कोहरे के बीच तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो नहर में जा गिरी। हादसे में 4 लोग घायल हो गए।
बताते हैं कि लालगंज की ओर से भोजपुर जा रही बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई,जिससे बोलेरो सवार रंजीत,राकेश पाण्डेय,हरी दत्त मिश्रा निवासी नौगांव थाना हुसैनगंज जनपद फतेहपुर घायल हो गए। यह सभी बारासगवर जनपद उन्नाव में एक मौत की खबर सुनकर मौके पर जा रहे थे।हादसे के बाद घायलों को आनन-फानन एंबुलेंस द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सरेनी पहुंचाया गया,जहां पर डॉक्टर द्वारा घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।
असल में बसावनखेड़ा एक्सीडेंटल जोन बन गया है जहां आए दिन चार पहिया वाहन नहर में गिर रहे हैं और लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। बावजूद जिम्मेदार आंख बंद किए हैं। इस बाबत जिला प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी : घने कोहरे का जिले भर में दिखा असर, रेंगते नजर आए वाहन
