बहराइच: 44 कंटेनर देशी घी बरामद, एक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

पिकअप वाहन से 117 पीस खाली कैरेट भी हुआ बरामद

रूपईडीहा, बहराइच, अमृत विचार। एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर जांच के दौरान एक पिकअप वाहन को पकड़ा। जिसमें बिना लाइसेंस के नेपाल ले जाया जा रहा 44 पीपा घी बरामद हुआ है। 177 पीस खाली कैरेट भी बरामद हुआ है। जिसे सीज कर कस्टम के सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज हुआ है।

भारत नेपाल सीमा पर रुपईडीहा में सशस्त्र सीमा बल के जवान शुक्रवार रात को आने जाने वाले लोगों की जांच कर रहे थे। सहायक कमांडेंट अनिल कुमार यादव ने बताया कि रात 9:20 बजे एक पिकअप वाहन भारत से नेपाल जाते दिखा। जिसे रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पिकअप वाहन में 44 कंटेनर देसी घी बरामद हुआ। जबकि पिकअप में 177 नाग खाली कैरेट भी रखा था। पिकअप चालक से देसी घी के कागजात मांगे गए तो वह नहीं दिखा सका। जिस पर उसे समय भी दिया गया। लेकिन शनिवार सुबह तक वह कोई कागजात नहीं दिखा सका। 

बहराइच 44 कंटेनर देशी घी बरामद, एक गिरफ्तार (1)

इस पर सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पिकअप वाहन संख्या यूपी 40 एटी 6167 और उसमें रखें घी को जप्त करते हुए कस्टम के सुपुर्द कर दिया है। जबकि पिकअप वाहन चालक दरगाह थाना क्षेत्र के घोसियाना मोहल्ला निवासी नादिम पुत्र हाशिम को पुलिस को सौंप दिया गया। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है। बरामद सामान और वाहन की कीमत एसएसबी के मुताबिक आठ लाख रूपये है।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या दौरे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्राण प्रतिष्ठा समारोह से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाओं पर करेंगे बैठक

संबंधित समाचार