बरेली: झुमका तिराहे पर टेंपो और ट्रक की टक्कर, तीन घायल
बरेली, अमृत विचार। फतेहगंज पश्चिमी के झुमका तिराहे पर शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे एक टेंपो और ट्रक की टक्कर में तीन सवारी घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि यह घटना टेंपो चालक की लापरवाही के चलते हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को शहर के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया। वहीं घटना के बाद से दोनों वाहनों के चालक फरार हैं।
ये भी पढे़ं- बरेली: जिला पंचायत की बोर्ड बैठक में सदस्यों का हंगामा, सड़क, टैक्स आदि मुद्दों पर अपर मुख्य अधिकारी को घेरा
