Kanpur News: आतंकी हमले में शहीद का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा चौबेपुर गांव… परिजनों ने लगाया जाम
कानपुर में आतंकी हमले में शहीद का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा चौबेपुर गांव।
कानपुर में आतंकी हमले में शहीद का पार्थिव शरीर नहीं पहुंचा चौबेपुर गांव। रविवार को परिजनों ने जाम लगाया।
कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर में आतंकी हमले में शहीद हुए क्षेत्र के भाऊपुर गांव निवासी करन सिंह यादव का पार्थिव शरीर चौथे दिन भी गांव न आने से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने रविवार सुबह जीटी रोड पर जाम लगा दिया। लोहिया फैक्ट्री के सामने हाईवे पर लगे जाम की सूचना पर थाना पुलिस के अलावा शिवराजपुर, बिल्हौर, ककवन व बिठूर थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
लगातार बवाल बढ़ने की आशंका से डीसीपी आकाश पटेल व सैन्य अधिकारी भी थोड़ी ही देर में मौके पर पहुंच गए। जहां शहीद के परिजन व ग्रामीण शव को गांव लाये जाने की जिद पर अड़े थे। उच्च अधिकारियों द्वारा समझाये जाने पर ग्रामीण ने जाम हटा लिया।
मौके पर अभी भारी पुलिस बल तैनात है। मालूम हो कि भाऊपुर गांव निवासी करन सिंह यादव गत रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान राजौरी क्षेत्र में आतंकी हमले के शिकार हुए थे। जिसके पश्चात सैनिक अधिकारी शनिवार सुबह शहीद के परिजनों को साथ लेकर उधमपुर पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें- कानपुर: दिमाग के सिग्नल से काम करेगा इलेक्ट्रोमायोग्राफी सेंसर वाला हाथ, दिव्यांगजनों को मिला खास तोहफा!
