यूपी लोक सेवा आयोग का घोषित हुआ परिणाम, अंशिका ने किया टॉप

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

टॉप करने वाली 10 में 6 बेटियां शामिल

प्रयागराज, अमृत विचार। यूपी लोक सेवा आयोग ने डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा का परिणाम रविवार को घोषित कर दिया। इस परीक्षा में अंशिका शुक्ला ने टाप किया है। खास बात यह है कि डेंटल सर्जन भर्ती परीक्षा के साक्षात्कार के 24 घंटे में परिणाम  घोषित कर दिया गया। 
 
दरअसल, यूपी लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाली डेंटल सर्जन के 174 पदों की परीक्षा कराई थी। जिसका परिणाम भी 24 घंटे के अंदर घोषित कर दिया। इस परीक्षा में 174 पदों में से 86 पदों पर महिला अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। महिला अभ्यर्थी अंशिका शुक्ला ने डेंटल सर्जन भर्ती में टॉप किया है।

परीक्षा में 14 जुलाई को विज्ञापन भी जारी किया गया था। जिसमे एक अक्टूबर को स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित हुई थी, जिसमें 10309 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 459 अभ्यर्थियों को 29 नवंबर से 22 दिसंबर तक चले साक्षात्कार में बुलाया गया था। परीक्षा के लिए कुल 15861 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। जबकि कुल पदों की संख्या के 174 थी। विज्ञापन जारी होने के सवा पांच महीने के अंदर फाइनल परिणाम घोषित किया गया है।

वर्जन -
टॉप करने वाली 10 में 6 बेटियां शामिल है। 174 पदों में से 86 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। महिला अभ्यर्थी अंशिका शुक्ला ने डेंटल सर्जन भर्ती में टॉप किया है। - लोक सेवा आयोग संयुक्त सचिव विनोद कुमार सिंह

ये भी पढ़ें -लखनऊ में मुख्तार के करीबी पर बड़ी कार्रवाई, एलडीए ने सील किया FI टावर और हॉस्पिटल

संबंधित समाचार