अयोध्या: राकेश पाण्डेय माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित, आलोक तिवारी बने मंत्री
अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी का चुनाव रविवार को फार्ब्स इंटर कॉलेज में हुआ। जिसमें जिला अध्यक्ष पद पर राकेश पाण्डेय तथा जिला मंत्री पद पर आलोक तिवारी पुनः निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष के छह पद पर संजीव कुमार चतुर्वेदी, संतोष कुमार पाठक, राजेश कुमार पांडे, संदीप कुमार ओझा, डॉ प्रतिभा पाठक, दीनानाथ पांडे निर्वाचित हुए।
वहीं संयुक्त मंत्री पद पर महेंद्र कुमार, सार्जन त्रिपाठी, संजीव पांडे, अतुल कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार तिवारी तथा आय व्यय निरीक्षक रामनारायण पांडे निर्वाचित हुए।
सदस्य जिला कार्यकारिणी के लिए सुषमा पांडेय, राकेश कुमार मौर्य, विनीत मिश्रा, अनिल पांडेय, संदीप कुमार ओझा, अखिलेशचंद पांडेय, भूपेंद्र त्रिपाठी, कमलेनदु कुमार त्रिपाठी, रामनारायण पांडेय, महेंद्र कुमार, सत्य प्रकाश, कमलेश कुमार यादव, विकास सिंह चुने गए। अमेठी के जिला अध्यक्ष शिवभूषण उपाध्याय की देखरेख प्रक्रिया हुई।
मीडिया प्रभारी संजीव चतुर्वेदी ने बताया शीघ्र शपथ ग्रहण समारोह होगा। कार्यकारिणी शिक्षकों की समस्याओं को लेकर सक्रिय ढंग से काम करेगी।
यह भी पढ़ें: बहराइच: सूचना नहीं उपलब्ध कराना जिला समाज कल्याण अधिकारी पर पड़ा भारी, लगा 25 हजार रुपए का जुर्माना
