पीलीभीत: भांजी के लिए भतीजे के घर से बुआ ने चुराई थी बच्ची, गए जेल 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत/बीसलपुर, अमृत विचार: माता-पिता संग सो रही तीन दिन की बच्ची के अगवा करने की घटना का कोतवाली पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया। गांव में ही रहने वाली पिता की बुआ ने पंजाब में रह रही अपनी भांजी के लिए बच्ची को चोरी किया था। इस घटना को अंजाम देने में बुआ का साथ बरेली के एक परिचित ने दिया था।

कोतवाली पुलिस ने महिला  समेत दोनों आरोपियों को चालान कर कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया है। बच्ची माता-पिता के सुपुर्द कर दी गई है। घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोबल पतिपुरा में हुई थी। यहां के रहने वाले श्रमिक अजय कुमार पुत्र रामस्वरूप अपनी पत्नी निशा और तीन दिन की बच्ची के साथ मच्छरदानी लगाकर घर पर ही सो रहे थे। कुछ ही दूरी पर चारपाई पर उनकी मां विमला देवी सो रही थी।

बीस दिसंबर की रात 12 बजे के आसपास बच्ची को कोई अगवा करके ले गया।  आहट पर परिवार वाले जागे तो मकान का मुख्य द्वार खुला और बच्ची गायब थी।अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने सुरागरसी की। 22 दिसंबर को बच्ची को पंद्रह किलोमीटर दूर क्षेत्र के ही पटनिया गांव से बरामद कर लिया था। इसके बाद गांव में रहने वाली बच्ची के पिता की बुआ नन्ही देवी को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिनसे पूछताछ की जा रही थी।

मगर महिला लगातार बयान बदलती जा रही थी। ऐसे में पुलिस ने सख्ती की और  फिर बरेली जिले के थाना क्योलडिया क्षेत्र के ग्राम पनवड़िया जलालप़ुर निवासी रोशनलाल को भी पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी का महिला परिचित था। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों ने बच्ची को चोरी करने का जुर्म कबूल लिया। रविवार को खुलासा कर पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: अंजनी का लाला ओ बजरंग बाला, कोई ना तुमसा बलि..धूमधाम से निकाली गई बालाजी शोभायात्रा

संबंधित समाचार