लखीमपुर-खीरी: जमीन में बिछे पियाल के पास रखी मोमबत्ती से लगी आग, मासूम की जलकर मौत
मैगलगंज-खीरी, अमृत विचार। मैगलगंज कस्बे में रविवार रात कमरे के अंदर जमीन में बिछे पियाल में पास रखी मोमबत्ती गिराने से आग लग गई। जिससे पियाल में सो रहा नौ माह का नौनिहाल बालक गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। सोमवार दोपहर उपचार के दौरान सीतापुर जिला अस्पताल में बालक की दर्दनाक मौत हो गई।
मैगलगंज कस्बा के फुलवरिया मोहल्ला निवासी अशोक अर्कवंशी का नौ माह का पुत्र मोहित रविवार रात लगभग नौ बजे कमरे के अंदर जमीन में बिछे पियाल में सो रहा था, उस समय उसकी मां कमरे के आगे आंगन में खाना बना रही थी। उसी समय कमरे में जल रही मोमबत्ती पयार पर गिर गई जिससे पियाल में आग लग गई। धुआं उठता देख जब महिला कमरे में गई तो उसे घटना की जानकारी हुई।
शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बच्चा गंभीर रूप से झुलस चुका था। परिजन रात में ही उसे लेकर उपचार के लिए स्थानीय चिकित्सक के यहां ले गए। जहां हालत गंभीर देख उसे सीतापुर रेफर कर दिया गया। सोमवार दोपहर उपचार के दौरान सीतापुर जिला अस्पताल में उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
आपको बतादें कि अशोक के परिवार में पत्नी के अलावा तीन पुत्र व तीन पुत्रियां हैं जिनमें मृतक बालक सबसे छोटा था। सभी भाई बहन उसी पियाल में सो रहे थे अन्य सभी सुरक्षित हैं। घटना के समय अशोक मजदूरी करने बाहर गया था। आगजनी की सूचना पर स्थानीय लेखपाल राजकुमार ने सोमवार सुबह ही मौका मुआयना कर खाक हुए घर गृहस्थी के सामान की रिपोर्ट तैयार की थी, जिसके बाद दोपहर में नौनिहाल की मौत हो गई।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: कनकटा की छेड़छाड़ से डरी दो छात्राएं, नहीं जा रही स्कूल
