बहराइच: पहले 19600 का आया बिल, मीटर लगने के बाद दोगुना से हुआ अधिक

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

शिकायत दर्ज कराने उपकेंद्र पहुंचा  उपभोक्ता तो सिस्टम खराब होने की बता दी बात

बहराइच, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी एक व्यक्ति के यहां 19600 बिजली बिल का बकाया बीते सप्ताह आया। इस पर उपभोक्ता ने घर मीटर लगवा दिया तो दोगुना से अधिक बिजली बिल आ गया। इसको लेकर वह काफी परेशान है। सुनवाई नहीं हो रही है। जिले में बिजली उपभोक्ताओं को मीटर के खेल में फेल किया जा रहा है। मीटर लगवाने के बाद भी काफी बिजली बिल बकाया आ रहा है। इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं। कुछ यही हाल शहर निवासी उपभोक्ता के साथ हुआ। 

शहर के मोहल्ला सरस्वती नगर निवासी रामसागर पांडे ने बिजली का कनेक्शन ले रखा है। उन्होंने बताया कि दो सप्ताह पूर्व बिना मीटर के 19600 बिजली बिल बकाया आया था। इस पर उन्होंने बिजली कर्मियों के कहने पर घर में मीटर लगवा दिया। मीटर लगने के बाद उनका 19600 के स्थान पर 49137 रुपए बिजली बिल आ गया। वह बिजली बिल देखकर काफी परेशान हुए। मंगलवार को घंटाघर स्थित उपकेंद्र में उपखंड अधिकारी विजय कुमार से बिजली बिल दिखाने पहुंचे। एसडीओ ने कंप्यूटर में खराबी बता कर वापस कर दिया। इससे वह काफी परेशान हैं। उसने एक्सईएन से न्याय की गुहार लगाई है। इस मामले में उपखंड अधिकारी विजय कुमार से बात कीजिए उन्होंने बताया कि कुछ तकनीकी खामी के चलते दिक्कत हुई है सिस्टम सही होते ही बिल सही करवा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- अयोध्या: प्रधानमंत्री की रैली में तीन लाख लोगों को आमंत्रित करने का लक्ष्य

संबंधित समाचार