पीलीभीत: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाघिन मामले में मांगी रिपोर्ट, पहले भी सदन में उठा चुके सवाल, जिलाध्यक्ष ने अटकोना की लगाई दौड़..

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। कलीनगर तहसील क्षेत्र के अटकोना गांव में ग्रामीण के मकान की दीवार पर 12 घंटे तक बाघिन के डेरा जमाए रहने के मामले में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रिपोर्ट मांगी है। इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आरती महेंद्र कार्यकर्ताओं संग गांव पहुंच गए। 

बाघ-बाघिन के आबादी में दस्तक देने को लेकर आ रही दिक्कतों के बारे में जानकारी की। ये भी जाना कि  बाघिन ने किसी पर कोई हमला तो नहीं किया है। ग्रामीणों से वार्ता की गई। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि टाइगर रिजर्व बनने के बाद भी कोई पुख्ता इंतजाम जंगल में नहीं किए जा सके हैं। जंगल के भीतर जहां बाघ -बाघिन के रहने का स्थल है। वहां से वन विभाग घास कटवा रहा है। अवैध कटान कराया जा रहा है।

 भाजपा सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। आए दिन वन्यजीव लोगों की जान ले रहे हैं। फिर भी कोई सुधार नहीं। पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा रही है। ग्रामीणों ने भी अपनी दिक्कतों को बयां किया है। बता दें कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल से बाहर आ रहे बाघों के हमले में ग्रामीणों की मौत का मुद्दा अखिलेश यादव पूर्व में भी सदन में उठा चुके हैं।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: वासस्थलों का सफाया होने से बाहर निकल रहे बाघ, टाइगर रिजर्व बनने के बाद से 14 पकड़े जा चुके..फिर भी नहीं समाधान

 

संबंधित समाचार