मंडला पूजा से पहले सबरीमला में भक्तों की अप्रत्याशित भीड़, पूजा कुछ ही घंटे में

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सबरीमला (केरल)। केरल के सबरीमला में स्थित भगवान अयप्पा के प्रसिद्ध मंदिर में बुधवार सुबह अप्रत्याशित भीड़ देखी जा रही है, क्योंकि इस पहाड़ी मंदिर में शुभ मंडला पूजा होने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। मंदिर परिसर ‘सन्निधानम’ में अपने सिर पर ‘इरुन्मुदिकेट्टू’ की पवित्र पोटली लिए और ‘‘स्वामी शरणम अयप्पा’’ मंत्रों का जाप करते हुए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं।

भक्तों की भीड़ मंडला पूजा की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रही है, जो भगवान अयप्पा मंदिर में दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के पहले चरण के समापन का प्रतीक है। भगवान अयप्पा की पवित्र ‘थंका अंकी’ (सुनहरी पोशाक) के साथ एक शोभायात्रा मंगलवार शाम को यहां पहाड़ी मंदिर पहुंची थी।

ये भी पढ़ें - ठाणे: 13.82 लाख रुपये के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त, एक गिरफ्तार

संबंधित समाचार