पीलीभीत: राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- हर रोज खुल रही गांठ..

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पीलीभीत, अमृत विचार: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हुए आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने ना सिर्फ सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इंडिया गठबंधन के साथ ही जनपद में युवाओं की बेरोजगारी की समस्या को लेकर बिना नाम लिए ही पार्टी नेताओं पर सवाल खड़े किए।

गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग राज्यमंत्री बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित कार्यक्रम में गुलड़िया भिंडारा (मझोला) पहुंचे थे। जनसभा के दौरान कहा कि एक नेता जी यहां आते हैं और भाजपा सरकार के कार्यो पर सवाल उठाते हैं। जबकि यह नेताजी और इनकी माता पिछले 38 सालों से जनपद में जनता के आर्शीवाद से अहम पद हासिल करते आये हैं।

इन सालों में मां-बेटे ने कोई ऐसा कार्य नहीं किया, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिल सकें। वहीं, साढ़े छह साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आर्शीवाद से जनपद में एशिया की सबसे बड़ा खमीर प्लान्ट की स्थापना कराई गई है। करीब 20 हजार बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मेडिकल कालेज की स्थापना कराई गई। यह कार्य पिछले 38 साल से सत्ता में काबिज लोग भी करा सकते थे, लेकिन उनकी मंशा कार्य कराने की नही बल्कि गुमराह करके जनता के वोट हासिल करने की रही। कहा कि ऐसे स्वार्थी नेताओं को आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता को करारा जबाव देना चाहिए।

कांग्रेस तो अपने ही नारे पर काम नहीं कर पाई, गरीब को न रोटी मिली न ही मकान:
राज्यमंत्री ने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन की गांठ हर रोज खुलती जा रही है। 2014 से पहले की काग्रेस एवं समाजवादी पार्टी की सरकारों को न तो गरीबों की चिन्ता हुई और न ही बेरोजगारों की। बोले- काग्रेंस का नारा था रोटी कपड़ा और मकान,  लेकिन इसे साकार नहीं किया जा सका न तो गरीबों को रोटी मिली न ही मकान।

भाजपा की डबल इंजन सरकार जरूरतमंदों को बिना भेदभाव आवास, शौचालय,आयुष्मान कार्ड, मुफ्त राशन, मुफ्त गैंस कनेक्शन की सुविधा मुहैया कराई है। अंत में लोगों को भारत को विकसित और समृद्धशाली बनाने की शपथ दिलाई।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: रेलवे स्टेशन की तरफ से गुजरे राहगीर तो नाले में पड़ा दिखा शव, पुलिस छानबीन में जुटी, जानिए पूरा मामला 

संबंधित समाचार