अल्मोड़ा जिले में बोर्ड परीक्षा के 22 केंद्र संवेदनशील 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले में वर्ष 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के लिए शिक्षा विभाग ने कमर कस ली है। बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित होने के बाद अब उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने अल्मोड़ा जिले में एक सौ दस परीक्षा केंद्र चिन्हित किए हैं। जिनमें से 22 केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। 

अल्मोड़ा जिले की बात करें तो यहां वर्तमान में कुल 315 विद्यालय संचालित हैं। जिनमें से 110 विद्यालयों में बोर्ड की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। चयनित परीक्षा केंद्रों में से 22 केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है। चयनित केंद्रों में होने वाली परीक्षा में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 13025 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हाईस्कूल संस्थागत में 6780, व्यक्तिगत में 133 कुल 6913, इंटरमीडिएट संस्थागत में 5854, व्यक्तिगत में 258 और कुल 6112 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा देंगे। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर की ओर से परीक्षा केंद्र निर्धारित होने के बाद से शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से परीक्षा प्रभारियों को केंद्रों में बिजली, पानी समेत अन्य व्यवस्थाओं को समय पर दुरुस्त करने के विभाग की ओर से निर्देश दिए गए हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी अंबा दत्त बलौदी ने बताया कि सभी परीक्षा प्रभारियों को सभी तैयारियां तय समय पर पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

संबंधित समाचार