प्रतापगढ़ : बेल्हा के दो संतों को मिला प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बेल्हा के भी कुछ चुनिंदा संत-महंत जाएंगे। अब तक दो संतों को आमंत्रण का कार्ड मिला है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से महासचिव चंपत राय के हस्ताक्षर से दो आमंत्रण पत्र आए हैं। एक सच्चा बाबा आश्रम चिलबिला के महंत मनोज ब्रह्मचारी के नाम और दूसरा योगी देवरहा जंगली बाबा संकट मोचन बालाजी धाम देल्हूपुर के नाम से आया है। 

दोनों संतों को उनका आमंत्रण पत्र विहिप के विभाग मंत्री रजनीश तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को दे दिया गया। विहिप के जिलामंत्री राजन,नगर संयोजक विजय सिंह बजरंगी, नगर मंदिर प्रमुख राम उजागिर,  आलोक आजाद आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -बदहाली : नौनिहालों को गुणवत्ता विहीन भोजन परोस रहे जिम्मेदार, अभिभावकों में आक्रोश

संबंधित समाचार