बदायूं: दस लीटर दूध दे रही गाय तो सम्मानित करेगी सरकार....जानिए क्या है योजना

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बदायूं, अमृत विचार। देशी गायों के पालन करने वाले पशु पालकों के लिए अच्छी खबर है। देशी गाय जो कि अच्छा दूध दे रही है तो उन पशु पालकों को प्रदेश सरकार प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालन योजना के तहत आठ से  दस लीटर दूध देने वाली गाय के पालक को दस से 15 हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिये जाएंगे। 

जिले में साहिवाल, गिरी, हरियाणवी आदि नस्ल की गायों का पालन हो रहा है। इनमें साहीवाल गाय अधिक दूध देती हैं। यह गाय एक दिन में करीब 12 से 15 लीटर दूध देती है। इनके अलावा गिरी और हरियाणवी गाय 8 से दस लीटर तक दूध देती हैं। इन गायों का पालन करने वाले किसानों को प्रदेश सरकार प्रोत्साहित कर रही है। योजना के तहत जिले को 128 किसानों को प्रोत्साहित करने का लक्ष्य मिला है। पशुपालन विभाग अब तक 21 पशुपालकों की पहचान कर आवेदन प्राप्त कर चुका है। इस योजना का लाभ किसानों को जनवरी माह में मिल जाएगा। इसके अलावा अन्य किसानों को चिन्हित करने के लिए विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है। 

ऐसे मिलेगा योजना का लाभ
8 से 15 लीटर तक दूध देने वाली गाय का पालन करने वाले किसान को पशुपालन विभाग में पहुंचकर सूचना देनी होगी। इसके बाद शर्तों को पूरा कराया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए पशु पालक को गाय का बीमा कराना आवश्यक है।  पशु की टैगिंग होनी चाहिए। टैगिंग वाले पशु के कान में छल्ला पड़ा होना आवश्यक है। इसके बाद पशु चिकित्साधिकारी देशी गाय की नस्ल, दूध उत्पादन का वेरिफिकेशन करेगा। इसके बाद आवेदन विभाग में जमा किया जाएगा। 

प्रदेश सरकार देसी गायों के पालन को प्रोत्साहित कर रही है। इसीलिए योजना केा शुरू किया गया है। अब तक विभाग को 21 आवेदन मिल चुके हैं। उन्हें जल्द ही लाभ दिलाया जाएगा।-मोहर सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी

ये भी पढे़ं- बदायूं: खेत में कूड़ा डालने का आरोप लगाकर विधवा को बेरहमी से पीटा, पीड़िता ने एसएसपी से की शिकायत

 

संबंधित समाचार