प्राण-प्रतिष्ठा के बाद रामलला खाएंगे वाराणसी का गुलकंद पान
अयोध्या, अमृत विचार। प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को विशेष भोग प्रसाद के साथ वाराणसी का स्पेशल गुलकंद पान खिलाया जाएगा। इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने पान का आर्डर दिया है।
20 वर्षों से रामलला की सेवा कर रहे पान व्यवसायी रिंकू चौरसिया ने बताया कि प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर रामलला के लिए स्पेशल 151 पान का आर्डर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से मिला है। प्रमुख मंदिरों में भी समर्पित करने के लिए छह हजार बनारस के स्पेशल पान के पत्ते मांगे गए हैं।
ये भी पढ़ें -सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास - यह उद्देश्य है हमारा : नन्द गोपाल नंदी
