कासगंज: बीएसए कार्यालय पर उमड़े शिक्षक, जल्द मिलेगी तैनाती 

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कराई काउंसलिंग, जल्द मिलेगी तैनाती 

कासगंज, अमृत विचार: बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के लिए शुक्रवार को काउंसलिंग हुई। यहां बीएसए कार्यालय पर पहुंचे शिक्षकों की काउंसलिंग कराई गई। निर्धारित मानकों के अनुसार शिक्षकों को काउंसलिंग में शामिल किया गया। कुछ शिक्षकों ने अव्यवस्था का आरोप लगाया। हालांकि विभागीय अधिकारियों का दावा रहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ काउंसलिंग कराई गई है। 

बीएसए राजीव कुमार ने बताया कि 12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया में जिले को आवंटित 252 पदों के सापेक्ष 390 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था। आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग वर्ष 2017 में प्रारंभ हुई थी, लेकिन तब परिषद के कार्यालय द्वारा अग्रिम आदेशों तक प्रक्रिया स्थगित कर दी गई।

वर्ष 2018 में पुन: भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ हुई। जिसमें 32 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र निर्गत हुआ था, लेकिन प्रक्रिया न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण उस समय पूरी नहीं हो सकेगी। वर्तमान में न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुन: भर्ती की प्रक्रिया के निर्देश शासन से मिले हैं। इसी निर्देशों के क्रम में वर्ष 2018 में उपस्थित अभ्यर्थियों के आधार पर 239 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची एनआईसी पोर्टल पर अलपोड की गई। उसके बाद शुक्रवार को अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए उमड़े।

बीएसए को दिया पत्र 
काउंसलिंग के लिए आए कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि बीएसए कार्यालय पर शून्य जनपद के साथ ही जानबूझकर एक से अधिक जनपद में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का ताता लगा रहा। निर्मल कुमार, रेखा मिश्रा, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, रत्नेश कुमारी, मुकेश कुमार, प्रदीप मिश्रा, तारिफ खान, सुनील कुमार, रामरत्न, राहुल दीक्षित आदि ने बीएसए को पत्र भी सौंपा। हालांकि अव्यवस्था की पुष्टि नहीं हुई।

आंकड़े: 
-18 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हुए 
-14 ओबीसी महिला शामिल हुई 
-16 ओबीसी पुरुष शामिल हुए
-14 अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी शामिल हुए

यह भी पढ़ें- कासगंज: किसरौली मार्ग पर घायल अवस्था में मिला हिरण, वन विभाग की टीम ने कराया 

संबंधित समाचार