UP में कई IPS के तबादले, आयुष विक्रम को मिली मेरठ की कमान
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने कई आईपीएस के तबादले किये हैं। इन्हें नया कार्यक्षेत्र दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी तिलोतमा वर्मा को एडीजी ट्रेनिंग बनाया गया है। 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी आयुष विक्रम सिंह को पुलिस अधीक्षक नगर मेरठ बनाया गया है। इसी क्रम में 2021 बैच के आईपीएस वियोम बिंदल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर बनाया गया है। आईपीएस पीयूष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक सिटी मेरठ को शिकायतों के आधार पर हटाकर सुल्तानपुर के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है।
ये भी पढ़ें -अखिल भारतीय विराट दंगल महोत्सव : अयोध्या के रामदास ने मध्य प्रदेश के भीम सिंह को दी पटखनी
