Fatehpur News: शादी.. शादी के 13 दिन बाद शुरू मुकदमेबाजी, जेवर लेकर दुल्हन हुई फरार, जानें क्या है पूरा मामला….

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में शादी के महज 13 दिनों के बाद जेवर लेकर नवविवाहिता फरार हो गई।

फतेहपुर में शादी होने के 13 दिनों के बाद ही दुल्हन जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई। मामले में पीड़ित पति ने साले के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया है।

फतेहपुर, अमृत विचार। शादी के 13 दिन बाद ससुराल से करीब चार लाख की जेवरात और नगदी समेटकर नवविवाहिता फरार हो गई। खोजबीन में पता चला कि रिश्ते में भाई लगने वाले युवक के साथ वह फरार हो गई। पति ने चचेरे साले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक की शादी 13 दिसंबर को हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के साथ हुई थी। युवक ने बताया कि 20 दिसंबर को चौथी पर पत्नी मायके गई थी। दोबारा 25 दिसंबर पत्नी को विदा कराने के बाद घर लेकर आए। वह 26 दिसंबर को वह अचानक लापता हो गई। घर से तीन लाख 45 हजार रुपये के सोने व चांदी के जेवरात, 55 हजार रुपये की नगदी, एंड्रायड मोबाइल ले गई है।

पति ने पत्नी के घरवालों की खबर दी। दोनों पक्षों में नई नवेली दुल्हन के चले जाने से हड़कंप मचा है। खोजबीन में पता लगा कि दुल्हन को उसका चचेरा भाई हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र के तिलसरस निवासी वीर सिंह यादव साथ ले गया है। पति ने चचेरे साले के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष सतपाल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- New Year 2024: नए साल पर प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी, नशे में गाड़ी चलाना और बिना इजाजत सार्वजनिक स्थल पर पार्टी करना पड़ेगा महंगा

संबंधित समाचार