News year 2024 : पिकनिक के लिए कबीर चौरा मगहर और बखिरा झील बनी लोगों की पहली पसंद
संतकबीरनगर, अमृत विचार। वर्ष 2024 का आगाज सोमवार को होने से सभी शिवालयों पर भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। सर्वाधिक भीड़ द्वापर युग में माता कुंती द्वारा पूजित भगवान तामेश्वरनाथ मंदिर पर उमड़ने का अनुमान है। मंदिर पर लाइटिंग और साफ-सफाई का काम पूर्ण करा लिया गया है। यहां स्थित प्राचीन पोखरे में श्रद्धालुओं को बोटिंग का लुत्फ उठाने के लिए सुसज्जित नावों का प्रबन्ध करना दिया गया है। सुरक्षा को लेकर तामेश्वरनाथ पुलिस चौकी के जवान मुस्तैद हैं।

इसके अलावा नववर्ष पर कबीर निर्वाण स्थली मगहर में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है। नगर पंचायत मगहर ने कबीर चौरा की साफ सफाई और रंग रोगन का काम पूर्ण करा लिया है। मिठाइयों और झूले समेत विभिन्न मनोरंजन के साधन से धजकर पर्यटकों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। रात में रंग बिरंगी लाइटें लोगों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होंगी। इसके अलावा बखिरा की प्राचीन झील अपनी प्राकृतिक खूबसूरती से लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटी है। देशी विदेशी पंछियों के कलरव लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। नव वर्ष सेलिब्रेशन के लिए लोगों के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने यहां भी लाइटों का ब्यापक प्रबंध किया है।
बिड़हरघाट का महाकाल मंदिर और गुफा भी है आकर्षण का केंद्र
धनघटा थानाक्षेत्र के सरयू नदी का बिड़हरघाट एक प्रमुख पर्यटन केंद्र बनता जा रहा है। यहां का भब्य महाकाल मंदिर, 150 फीट ऊंची हनुमान जी की निर्माणाधीन प्रतिमा, सुरसा के मुंह जैसी गुफा समेत अन्य मंदिर और धर्मशालाएं पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित करते हैं। नववर्ष पर यहां भी भक्तों की भारी भीड़ पहुंचती है। युवा वर्ग यहां की खूबसूरती अपने मोबाइल कैमरों में कैद करने से नहीं चूकते। कुल मिलाकर जो लोग नववर्ष पर कहीं दूर दराज के स्थलों पर नहीं निकल पाते उनके लिए जिले में ही तमाम खूबसूरत और पौराणिक स्थल मौजूद हैं। ऐसे लोग इन्हीं स्थलों पर पहुंच कर नव वर्ष को यादगार बनाने की तैयारियों में हैं।
ये भी पढ़ें -UP news : डॉ बृजेश राठौर बने यूपी के नए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक
