UP news : डॉ बृजेश राठौर बने यूपी के नए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक
लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर बृजेश राठौर को बनाया गया है। वह अभी तक महानिदेशक परिवार कल्याण के पद पर कार्यरत थे।
चिकित्सा एव स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने पत्र जारी कर डॉक्टर बृजेश राठौर को रविवार यानी आज दोपहर बाद पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
वहीं महानिदेशक प्रशिक्षण (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) रहे डॉक्टर शैलेश कुमार श्रीवास्तव को महानिदेशक परिवार कल्याण बनाया गया है। इसके अलावा राजधानी के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी यानी कि सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ नरेंद्र अग्रवाल को महानिदेशक प्रशिक्षण (चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) बनाया गया है।
ये भी पढ़ें -संतकबीरनगर में राजनीतिक अटकलों का दौर जारी, उदयराज तिवारी से मिले BJP अध्यक्ष और संगठन महामंत्री
