कासगंज: अभी तक रुठे हैं मेहमान, इंतजार कर रहे हैं मेजबान

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। हिमालय क्षेत्र से आने वाले मेहमान परिंदे पिछले साल अलविदा कासगंज कहकर गए, लेकिन इस सर्द मौसम में उन्होंने आवक नहीं की। कारण कुछ भी हो, लेकिन विदेशों से आने वाले पक्षी अभी तक नहीं पहुंचे हैं। इधर वन विभाग का मानना है कि जब तेज कोहरा और तुषार गिरना शुरू हो जाएगा तब अलग-अलग प्रजातियों के मेहमान परिंदे दरियावगंज झील पर पहुंचेंगे।

दिसंबर माह में ही लंबी उड़ानभर कर विदेशों से हजारों पक्षी दरियावगंज झील पर पहुंच जाते हैं, लेकिन इस बार कोहरा और तुषार गिरना अभी तक शुरू नहीं हुआ है। किसी भी देश से मेहमान परिंदे यहां नहीं पहुंचे हैं। वैसे पर्पल मोरेन, प्रोवाइन, हरनेड सहित विभिन्न प्रजातियों के पक्षी शुरूआत में ही पहुंचते थे, लेकिन अभी तक इन प्रजातियों के पक्षी भी नहीं पहुंच पाए हैं। यहां स्वदेशी पक्षी ही कलरव कर रहे हैं।

अब वन विभाग का मानना है कि जब कोहरा अधिक होगा और तुषार गिरने लगेगा तब मौसम बेहद सर्द होगा उस समय मेहमान परिंदे दरियावगंज झील पर पहुंचने लगेंगे। मेहमान परिंदों के स्वागत की तैयारियों में वन विभाग जुटा है।

फिर लिखा सिंचाई विभाग को पत्र
वन विभाग ने सिंचाई विभाग को पत्र लिखा है। कहा है कि दरियावगंज झील में पानी नहीं है। पहले भी पानी पहुंचाने का अनुरोध कर चुके हैं, लेकिन पानी झील तक नहीं पहुंच रहा। डीएफओ ने फिर से सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से झील में पानी पहुंचाने का अनुरोध किया है।

विदेशी पक्षी अभी नहीं आए हैं। तुषार एवं कोहरे से जब मौसम सर्द हो जाएगा तब पक्षी यहां आने लगेंगे और दरियावगंज झील पर आकर्षण का केंद्र बनेंगे। - दिलीप श्रीवास्तव, डीएफओ

ये भी पढे़ं- कासगंज: सर्दी बहुत है परेशान हो गया हूं, साहब करा दो मेरी शादी...

 

संबंधित समाचार