रायबरेली: नए साल का पहला दिन रहा सबसे ठंडा, 5 डिग्री पर पहुंचा पारा, प्रशासन ने जारी की गाइडलाइन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बिगड़ रहा मौसम, तापमान में आ रहा बार बार उतार चढ़ाव  

रायबरेली। नए साल का पहला दिन सबसे ठंडा रहा। सुबह घना कोहरा पड़ा तो साथ ही गलन बहुत अधिक रही जिस कारण लोगों को सर्दी ने हिलाकर रख दिया। जगह-जगह पर लोग अलाव का इंतजाम करते दिखे। हालांकि प्रशासनिक स्तर से कोई अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। सर्दी का सबसे अधिक असर निराश्रित लोगों पर पड़ रहा है जो तकलीफ सहते हुए सर्दी को काट रहे हैं। वहीं सर्दी बढ़ने से फेफड़े को रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जिला अस्पताल में फेफड़े संबंधी रोगी अधिक आ रहे हैं।

पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से सर्दी के साथ मौसम बदल रहा है। बदली छाने के साथ कोहरा पड़ने से तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव दिख रहा है। सोमवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री रहा जिस कारण भीषम सर्दी रही। वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री रहा। जिस कारण पूरे दिन गलन रही और लोग सर्दी से परेशान रहे।

हाल यह रहा कि सोमवार को धूप भी नहीं निकली जिससे घरों के कमरे एसी सरीखे ठंडे हो गए हैं।  सुबह से ही गलन तेज हो गई और रात में पाला पड़ने के साथ कोहरा होने से सर्दी का तल्ख चेहरा सामने आया है। जहां पिछले दिनों सुबह से घना कोहरा पड़ रहा था और धूप निकलती थी तो गलन का प्रतिशत बढ़ जाता था।

सोमवार को तापमान में गिरावट दर्ज होने से गलन अधिक रही।  इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है कि रात में कोहरा के साथ पाला पड़ रहा है। सोमवार को नए साल पर हर जगह चहलपहल दिखी। सुबह से ही लोग घरों के बाहर दिखे। हालांकि पिछले तीन दिन से टहलने के लिए निकलने वाले लोग भी घर पर ही थे।

कोहरा का घनत्व अधिक होने से सड़क पर दृश्यता बहुत कम रहती है जिस कारण हादसे की आशंका के मद्देनजर लोग घर पर रहते हैं। प्रशासन ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी कर दी है। सोमवार को अधिकतम तापमान 17 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रहा।

हवा की रफ्तार 1.8 किमी प्रतिघंटा रही। मौसम विभाग के विशेषज्ञ अजय मिश्रा के मुताबिक साल के अगले पांच दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने से ऐसा हो रहा है।  हालांकि तापमान के बहुत अधिक नीचे गिरने की संभावना कम है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: नए मोटर एक्ट पर भड़के चालक, हाइवे से लेकर ग्रामीण मार्गों पर नहीं चले वाहन, यात्री परेशान

संबंधित समाचार