बरेली: बीएससी, एमएससी कृषि और बीएएमएस की परीक्षा 18 से

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएससी व एमएससी कृषि, बीएएमएस और एमएसडब्ल्यू की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक बीएससी कृषि द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर की परीक्षा 18 जनवरी से 5 फरवरी, बीएससी कृषि ऑनर्स द्वितीय, चतुर्थ और षष्टम सेमेस्टर 18 जनवरी से 17 फरवरी, मएससी कृषि द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर 18 जनवरी से 1 फरवरी और एमएसडब्ल्यू प्रथम सेमेस्टर की 18 से 27 जनवरी तक सुबह 8:30 से 11:30 की पाली में परीक्षा होगी। इसके अलावा बीएएमएस मुख्य व पूरक प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर 18 जनवरी से 16 फरवरी तक 2:30 से 5:30 बजे की पाली में होगी।

एक पाली में सिर्फ नौ छात्र हुए शामिल
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 दिसंबर से चल रही हैं। परीक्षाएं अवकाश के दिनों में भी हो रही हैं। इस समय जो परीक्षा हो रही हैं, उसमें काफी कम संख्या में छात्र शामिल हो रहे हैं। सोमवार को बरेली कॉलेज में पहली पाली में 125 व तृतीय पाली में 150 छात्र परीक्षा में शामिल हुए लेकिन द्वितीय पाली में सिर्फ नौ छात्र ही शामिल हुए। इस दौरान करीब 20 लोगों का स्टाफ लगाया गया। इसी तरह से 7 जनवरी को भी सिर्फ परीक्षा में एक छात्र शामिल होगा। इसके लिए भी करीब 20 स्टाफ की व्यवस्था करनी होगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवती को हिमाचल में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, पीड़िता ने की शिकायत

संबंधित समाचार