बहराइच: सड़क हादसों में एक युवक की मौत, तीन घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मृतक युवक का तीन नवंबर को हुई थी गोद भराई, 10 मार्च को होनी थी शादी

जरवलरोड/बाबागंज/बहराइच, अमृत विचार। जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार को सड़क हादसे हो गए। जरवल रोड में हुए सड़क हादसे में डाक कर्मचारी की मौत हो गई। मृतक का तीन नवंबर को गोद भराई कार्यक्रम हुआ था। 
जरवल रोड थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच मार्ग पर झुकिया चौराहे के निकट बाराबंकी से जरवल रोड की तरफ आ रहे मोटरसाइकिल सवार को अर्टिगा कार ने ठोकर मार दी। 

जिससे मोटरसाइकिल सवार 24 वर्षीय अमित कुमार वर्मा पुत्र सुभाष वर्मा निवासी विजयनगर बाराबंकी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची जरवल रोड पुलिस ने घायल अमित को सीएचसी मुस्तफाबाद में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर रवि शंकर शुक्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद अमित को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान शाम को अमित की मौत हो गई। 

0001

मालूम हो कि अमित जरवल रोड अंतर्गत जतौरा में पोस्ट मास्टर के पद पर तैनात थे। सुबह ड्यूटी जाते समय हादसा हो हुआ था। उधर   रुपईडीहा थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर ढाई बजे XUV वाहन यूपी 40 एडब्लू 4059 नंबर की गाड़ी चौरिकुटिया मंदिर के निकट एनएच 927 पर अज्ञात कारण वश अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गयी। इसके बाद कार सडक़ के किनारे खाई में चली गयी। 

गाड़ी में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे। जिसमे दो पुरुष व एक महिला थी। सभी पड़ोसी देश नेपाल के लगदहवा गांव के निवासी बताए जा रहे है। जिसमे ड्राइवर का नाम दीपेंद्र कुमार वर्मा बताया गया जबकि अन्य दो लोगो का नाम अज्ञात है। सभी चोटहिल हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को घर भेज दिया गया। जरवल रोड प्रभारी निरीक्षक विनोद राव ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

10 मार्च को होनी थी शादी
प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार राव ने बताया कि मृतक डाक कर्मचारी का विवाह तय हो गया था। तीन नवंबर को गोद भराई हो गई थी। 10 मार्च को शादी होनी थी।

 

संबंधित समाचार