मुरादाबाद: खत्म हुई हड़ताल, अब रोडवेज की बसों को यात्रियों का इंतजार
मुरादाबाद, अमृत विचार। दो दिन की हड़ताल के बाद बुधवार को रोडवेज की बसों को यात्रियों का इंतजार है। निजी वाहन चालक और परिचालकों की हड़ताल खत्म होने के बाद बस संचालक तैयारी के साथ डिपो पर पहुंचे हैं लेकिन, यात्रियों का अभाव है।
सुबह से मुरादाबाद डिपो पर दिल्ली रूट के यात्री तो आ रहे हैं मगर, देहरादून, हरिद्वार, धामपुर और बिजनौर के लिए यात्रियों की कमी बनी हुई है। सबसे खराब हालत पीतलनगरी डिपो की है, वहां सबसे अधिक अनुबंध सेवा की बसें हैं। दो दिनों से बस न मिलने से लौटे यात्री शायद इस वजह से कम घर से निकले हैं। पीलनगरी डिपो की अधिकतर बसें सुबह से खड़ी हैं।
अलबत्ता बरेली, लखनऊ और रामनगर रूट की कुछ बसें रवाना हो सकी है। मुरादाबाद डिपो के कंट्रोल रूम प्रभारी सत्यवीर सिंह का कहना है कि बसों को नियमित रूप से चलवाने का प्रयास शुरू है। मौसम की मार से यात्री कम निकल रहे हैं। इस वजह से धामपुर, बिजनौर और हरिद्वार रूट की बसों खड़ी हैं।
ये भी पढ़ें:- अमरोहा: प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पकड़कर मारी गोली...मौत
