लखीमपुर-खीरी: युवती की मां ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराई अपहरण की रिपोर्ट, दूसरे दिन भी नहर में तलाश
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार: थाना खीरी क्षेत्र के रहने वाले प्रेमी युगल के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने के मामले में पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर आरोपी आदिल के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की है। दोनों की तलाश में दूसरे दिन भी पुलिस ने गोताखोर बुलाए और बड़ी नहर में उन्हें उतारकर तलाश कराई, लेकिन कोई पता नहीं चला है।
पुलिस ने प्रेमी युगल की सकुशल बरामदगी के लिए जांच तेज कर प्रयास शुरू कर दिए हैं। मंगलवार की दोपहर गांव साड़ीनामा के निकट से निकली बड़ी नहर की झाल से से एक छोटा मोबाइल, बङा मोबाइल, हेडफोन, महिला की शाल, एक जोड़ी जूती, पुरुष के एक जोड़ी जूता बरामद हुआ था। मौके पर पहुंचे एसओ हनुमंत लाल तिवारी ने जब जांच की तो कस्बा ओयल क्षेत्र के प्रेमी युगल निकले।
जांच में पता चला दोनों मंगलवार की सुबह से ही अपने घरों से निकले हैं। दोनों के नहर में कूदने की आशंका पर एसओ ने गांव अमृतागंज से पांच गोताखोर बुलाए और उन्हें नहर में उतारकर दोनों की तलाश कराई। करीब दो घंटे की तलाश के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चल सका है। अंधेरा होने के कारण पुलिस ने सर्च अभियान रोक दिया था।
इधर पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर आरोपी आदिल के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच तेज कर दी है। बुधवार को दूसरे दिन भी एसओ हनुमंत लाल तिवारी चौकी इंचार्ज विनोद सिंह के साथ बड़ी नहर पर पहुंचे। उन्होंने बुलाए गए गोताखोरों को नहर में उतारकर तलाश कराई।
करीब पांच किलोमीटर दूर तक नहर खंगालने के बाद भी दोनों का कोई पता नहीं चल सका है। एसओ हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि प्रेमी युगल की बरामदगी के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। वह खुद भी लगे हुए हैं और कई बिंदुओं पर जांच कर रहे हैं। जल्द ही दोनों को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: वोरबेल मालिक के गर्दन में मारी थी गोली, बाइक से आए थे हमलावर
