लखीमपुर-खीरी: बिजली बिल के बकाया 282 करोड़ के सापेक्ष 31.25 करोड़ हुई वसूली
ओटीएस के लिए अब तक 43233 उपभोक्ता करा चुके पंजीकरण
DEMO IMAGE
लखीमपुर-खीरी, अमृत विचारः ओटीएस योजना के तहत बकाया बिजली बिल जमा करने के लिए 16 जनवरी 2024 तक समय सीमा बढ़ाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के खंड लखीमपुर क्षेत्र में बकाया बिजली बिल 282 करोड़ (ब्याज सहित) के सापेक्ष 31.25 करोड़ रूपये की वसूली हुई है। वसूली बढ़ाने के लिए अधिकारियों द्वारा इस बार कैंप नहीं लगाए जा रहे हैं, जिस कारण लोग बिजली बिल की त्रुटियों का संशोधन नहीं करा पा रहे हैं। जिस कारण तमाम उपभोक्ता बिजली बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं।
बता दें कि मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के खंड लखीमपुर क्षेत्र में कुल करीब 3.10 लाख विद्युत उपभोक्ता हैं, जिनमें से 2,54,790 उपभोक्ता ओटीएस योजना के लिए पात्र हैं। एक दिसंबर 2023 से ओटीएस योजना चलाई जा रही है, लेकिन पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं की संख्या आगे नहीं बढ़ पा रही है।
अभी तक 43233 उपभोक्ताओं ने ओटीएस में पंजीकरण कराया है, जिसमें से 40345 उपभोक्ताओं ने बिल भुगतान जमा किया है। जो लक्ष्य के सापेक्ष से काफी कम है। ओटीएस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों का रवैया उदासीन बना हुआ है।
लोग बिजली बिल में संशोधन कराने के लिए विद्युत उपकेंद्रों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। इस कारण ओटीएस में बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ नहीं रही है। जबकि विभाग द्वारा बिजली बिलों में आवश्यक संशोधन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ओटीएस योजना को 16 जनवरी 2024 तक बढ़ाया गया है। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता योजना में ब्याज माफी का लाभ ले सकते हैं। बिजली बिलों में त्रुटियों का संशोधन करने के निर्देश दिए गए हैं। इच्छुक उपभोक्ता संबंधित एसडीओ, एक्सईएन के पास आवेदन करें---रामशब्द, अधीक्षण अभियंता, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम खंड लखीमपुर।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: युवती की मां ने प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराई अपहरण की रिपोर्ट, दूसरे दिन भी नहर में तलाश
