गोंडा: एमडीएम खाते से 1.83 लाख रुपये निकाले जाने के मामले की जांच शुरू 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बीएसए ने बेलसर के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी जांच 

गोंडा। बीएसए का फर्जी आदेश लगाकर कंपोजिट स्कूल बड़नापुर के एमडीएम खाते से 1.83 लाख रुपये ट्रांसफर किए जाने के मामले की जांच शुरू हो गयी है। अमृत विचार ने अपने बुधवार के अंक में इसका फर्जीवाड़े का खुलासा किया था‌। खबर छपने के बाद बीए‌सए ने बेलसर के खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है‌। खंड शिक्षा अधिकारी ने संबंधित स्कूलों से बैंक खातों का विवरण व अन्य अभिलेख तलब किया है। 

Untitled-31 copy

बेलसर के कंपोजिट स्कूल बड़नापुर के एमडीएम खाते में जमा 1.83 लाख रुपया बीएसए के आदेश पर इसी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय पूरे पूरब, प्राथमिक विद्यालय पूरे पश्चिम व उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरे कलहंस के विद्यालय प्रबंध समिति के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया था, जबकि नियमों के मुताबिक मध्यान्ह भोजन के बैंक खाते में जमा धनराशि किसी अन्य खाते में नहीं ट्रांसफर की जा सकती। इस अनियमित भुगतान का खुलासा होने पर जब मामले की पड़ काल की गयी तो बीएसए का आदेश ही फर्जी निकल गया। पड़ताल में इस आदेश का ब्योरा डिस्पैच रजिस्टर में नहीं मिला।

अमृत विचार ने अपने बुधवार के अंक में इस फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था। इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने बेलसर खंड शिक्षा अधिकारी को जांच सौंपी है। खंड शिक्षा अधिकारी आरके सिंह ने बताया कि जिन स्कूलों के बैंक खातों में धनराशि ट्रांसफर की गई है उन स्कूलों के शिक्षकों से बैंक खातों से संबंधित सभी अभिलेख तलब किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ें: गोंडा: नौकरी कर रहा सजायाफ्ता शिक्षक सेवा से बर्खास्त, ग्राम प्रधान की शिकायत पर हुई कार्रवाई

संबंधित समाचार