हरदोई: तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, मकान में पड़ी दरारें, हड़कंप 

खाना बनाने के लिए गैस चूल्हे को माचिस की तीली दिखाते ही भड़की आग

हरदोई: तेज धमाके के साथ फटा गैस सिलेंडर, मकान में पड़ी दरारें, हड़कंप 

हरदोई। गैस रिसाव के चलते जैसे ही गैस चूल्हे में जलती हुई माचिस की तीली दिखाई गई, उसी के साथ एकाएक आग भड़क उठी और तेज़ धमाके के साथ सिलेंडर में विस्फोट हो गया। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि मकान और दीवारों में दरारें पड़ गई। इसका पता होते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

हादसा टड़ियावां थाने के सरदापुर गांव में होना बताया गया है। गांव निवासी ओमकार उर्फ सैंइया की पत्नी ने बुधवार की शाम को खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हे को जलती हुई माचिस की तीली दिखाई,उसी बीच घरेलू गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली।आग की ऊंची-ऊंची लपटों को देखकर ओमकार उर्फ सैंइया की पत्नी चीखती हुई बाहर की तरफ दौड़ी। उसके साथ ही सारे घर वाले बाहर निकल भागे। उनके बाहर जाने के कुछ ही देर बाद तेज़ धमाके के साथ सिलेंडर के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

धमाके से रसोईघर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मकान और उसकी दीवारों में दरारें पड़ गई। धमाके की आवाज़ सुन कर गांव वालों के कान सुन्न पड़ गए। उसके बाद किसी अनहोनी होने की सोंच कर लोगों की भीड़ दौड़ पड़ी। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन काफी बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: गोंडा: एमडीएम खाते से 1.83 लाख रुपये निकाले जाने के मामले की जांच शुरू

ताजा समाचार

भाजपा नेता हत्याकांड में लापरवाही पर शाहगंज कोतवाल लाइन हाजिर, मनोज ठाकुर को मिली नई जिम्मेदारी
लखीमपुर-खीरी: सीओ ऑफिस के सामने बियर की दुकान से हजारों की चोरी, व्यापारियों में दहशत
Lok Sabha Election 2024: बांदा में ग्रामीणों ने किया चुनाव का बहिष्कार, लिखित आश्वासन के बाद शुरू हो सका मतदान
कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ ‘अशोभनीय टिप्पणियों’ को लेकर बंगाल प्रभारी से तलब की रिपोर्ट
मैनूपुर में सड़क नहीं तो वोट नहीं: राहुल और दिनेश सिंह लौटे मायूस, डीएम के आश्वासन शुरू हुआ मतदान, जानें पूरा मामला
मेरठ: दो युवकों ने होटल में किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार