ईडी सीएम केजरीवाल को भेज सकती है चौथा समन, गिरफ्तारी के दावे को बताया अफवाह

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं। ऐसे में इस बात की सुगबुगाहट चल रही थी कि केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं ईडी ने आप द्वारा केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने के दावे को अफवाह बताया है।

ईडी सूत्रों ने बताया कि न आज  केजरीवाल से पूछताछ की जाएगी और न ही उनकी गिरफ्तारी होगी। अभी जांच एजेंसी केजरीवाल के जवाब की जांच कर रही है। इसके बाद ईडी पूछताछ के लिए चौथा नोटिस भेजेगी। 

ये भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई तीव्रता

 

संबंधित समाचार