Special Story: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के बाद अब बनेगा संभल में श्री कल्कि धाम
भीष्म सिंह देवल/संभल, अमृत विचार। तमाम बाधाओं को पार कर अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हुआ तो अब संभल में कलयुग के अवतारी भगवान श्री कल्कि के धाम का निर्माण शुरु होने वाला है। कल्कि धाम के निर्माण पर आठ साल पहले तत्कालीन अखिलेश यादव सरकार ने पाबंदी लगाई थी। इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पाबंदी को खारिज कर दिये जाने के बाद 19 फरवरी को धाम का भव्यता से शिलान्यास करने की तैयारी है। देश के बड़े साधु संतों व शंकराचार्यों के साथ ही देश के प्रधानमंत्री सहित दिग्गज राजनेताओं को कार्यक्रम का न्योता भेजा जा रहा है।

भगवान विष्णु ने अयोध्या में श्री राम और मथुरा में श्री कृष्ण के रूप में अवतार लिया तो कलयुग में उनके कल्कि के रूप में अवतरित होने की बात धर्मग्रंथों में वर्णित है। यह भी लिखा है कि भगवान कल्कि का अवतार गंगा और रामगंगा के मध्य बसे संभल में होगा। संत आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दो दशक पहले संभल के ऐंचोड़ा कम्बोह में कल्कि धाम के निर्माण का संकल्प लिया था। कल्कि पीठ की स्थापना कर साधु संतों ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर की गद्दी पर बैठाया तो 2016 में कल्कि धाम निर्माण को शिलान्यास का कार्यक्रम घोषित किया गया।
.jpeg)
तत्कालीन सपा सरकार ने धाम के निर्माण पर पाबंदी लगाकर शिलान्यास का काम रुकवा दिया था। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पाबंदी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी तो लंबी सुनवाई के बाद बीते साल अगस्त के महीने में हाईकोर्ट ने धाम निर्माण पर लगी पाबंदी को खारिज कर दिया। इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद कल्कि धाम निर्माण शुरू करने का ऐलान किया। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तय हुआ तो आचार्य प्रमोद कृष्णम ने 19 फरवरी को कल्कि धाम का शिलान्यास किये जाने का कार्यक्रम घोषित कर दिया।

कल्कि धाम में होंगे दस अवतारों के गर्भगृह
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि पहले अयोध्या में श्री राम के मंदिर बनकर तैयार हुआ अब संभल की पावन धरा पर श्री कल्कि के धाम का निर्माण शुरु होगा। देश के सभी धाम व मंदिर भगवान के अवतार के बाद बने मगर कल्कि धाम भगवान श्री कल्कि के अवतरण से पहले बनेगा। कल्कि धाम की खास बात यह भी होगी कि धाम मंदिर में भगवान विष्णु के सभी दस अवतारों के 10 गर्भगृह होंगे। पहले नौ अवतारों के दर्शन के बाद भक्ति भगवान कल्कि के दर्शन करेंगे। निजी भूमि पर बनने वाला यह पहला धाम होगा। कल्कि धाम के निर्माण से संभल की तरक्की के रास्ते खुलेंगे।
हर साल होता है पांच दिवसीय कल्कि महोत्सव
संभल के ऐंचोड़ा कम्बोह कल्कि पीठ पर जहां कल्कि धाम का निर्माण किया जा रहा है वहां पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से हर साल दीपावली के बाद पांच दिवसीय कल्कि महोत्सव का आयोजन होता है। इस आयोजन में साधु संत व राजनेताओं के साथ ही फिल्मी जगत की हस्तियां भी शामिल होती रही हैं। अभिनेत्री हेमा मालिनी ने कल्कि महोत्सव में दो बार प्रस्तुति दी है।
प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी भी होंगे आमंत्रित
कल्कि धाम शिलान्यास के लिए 3 जनवरी को पहला निमंत्रण भगवान श्री कल्कि के चरणों में अर्पित कर बाकी अतिथियों को निमंत्रण भेजने का काम शुरु कर दिया गया है। देश के सभी शंकराचार्यों,प्रमुख साधु संतों के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया जा रहा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि अयोध्या के श्री राम मंदिर की तरह कल्कि के धाम का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करें। वह इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खास निमंत्रण देंगे।
ये भी पढ़ें:- Special Story: दुनिया के फैशनपरस्तों के कपड़ों पर चमकेंगे संभल के हॉर्न बोन बटन
