लखीमपुर खीरी: तीसरे दिन भी नहीं चला पता, रहस्यमय ढंग से गायब हुए प्रेमी युगल
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, शासन ने 15 लाख बजट आवंटित किया
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र में रहस्यमय ढंग से गायब हुए प्रेमी युगल का तीसरे दिन भी कोई पता नहीं चला है। बड़ी नहर की झाल पर मोबाइल आदि मिलने के कारण दोनों की नहर में दो दिन तलाश भी पुलिस ने कराई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला है। इससे अब यह आशंका बढ़ गई है कि प्रेमी युगल ने पुलिस की जांच प्रभावित करने के लिए झाल पर मोबाइल आदि रखे थे। पुलिस ने इस बिंदु पर अपनी जांच और अधिक तेज कर दी है।
दो दिन पहले थाना खीरी क्षेत्र के अलग अलग समुदाय के प्रेमी युगल सुबह घर से बिना बताए निकले थे। उसी दिन उनके दो मोबाइल, युवक का आधार कार्ड, युवती की एक जोड़ी जूती, शाल और युवक के जूते गांव साड़ीनामा गांव के निकट बह रही बड़ी नहर की झाल से बरामद हुआ था। नहर में कूदने की आशंका के कारण पुलिस ने दो दिन गोताखोर नहर में उतारकर दोनों की तलाश कराई, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला है। पुलिस अब भी नहर के किनारों की निगरानी कर रही है।
पुलिस को शक है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए नहर की झाल पर आधार कार्ड आदि रखकर कहीं दूर भाग निकले हैं। पुलिस ने अब इस दिशा में अपनी जांच तेज कर दी है। एसओ हनुमंत लाल तिवारी ने बताया पुलिस इन दोनों बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है। इसके अलावा भी कुछ अन्य बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: जिले के मंदिरों में 14 से 22 जनवरी तक गूजेंगे भजन-कीर्तन और सुनाई जाएगी रामकथा
