भवाली: रोडवेज के द्वितीय तल पर दुकानें बनाकर फड़ खोखे वालों को देने की मांग 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

भवाली, अमृत विचार। निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ने शासन से रोडवेज के द्वितीय तल की छत पर शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाकर फड़-खोखा वालों को आवंटित करने की मांग की है।

निवर्तमान अध्यक्ष वर्मा ने देहरादून में लोनिवि सचिव पंकज पांडे से मुलाकात की। उन्होंने भवाली बाइपास व कैंची बाइपास की मंजूरी मिलने पर आभार जताया और जल्द से जल्द काम शुरू करने की मांग की ताकि पर्यटन सीजन से पूर्व काम हो जाए और पर्यटकों को राहत मिले। इसके बाद उन्होंने परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी से मुलाकात की।

भवाली में नवीन वसूली देवी म्यूजियम निर्माण, बस अड्डे में पार्किंग, शॉपिंग कॉम्पलेक्स निर्माण के लिए आभार जताया। साथ ही रोडवेज के द्वितीय तल पर की छत पर दुकानों का निर्माण करने और इन दुकानों को नगर के फड़-खोखा वालों को  नियमानुसार सरकारी दरों पर देने की मांग की। वर्मा ने कहा कि यदि फड़-खोखा वालों को दुकानें मिल जाती हैं तो उनके व्यापार का स्थायी ठिकाना होगा। सड़कों पर भी वाहनों के लिए जगह मिलेगी। 

संबंधित समाचार