मुरादाबाद : सड़कों के चौड़ीकरण व सीवरेज पाइपलाइन के कार्य से लग रहा जाम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कांठ रोड पर सड़कों की खोदाई व पुलिया निर्माण से कई जगह एक लेन में हो रही आवाजाही, आशियाना कालोनी व रामगंगा विहार कालोनी में सीवरेज कार्य की सुस्ती से परेशानी

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में इन दिनों सड़क की पटरियों के चौड़ीकरण, सीवरेज पाइपलाइन के कार्य के चलते जहां लोगों को गड्ढों में हिचकोले खाते हुए जाना पड़ रहा है। वहीं मुरादाबाद-कांठ-हरिद्वार मार्ग पर चल रहे कार्य से मुख्य सड़क पर जहां-तहां जाम लग रहा है। कार्य को देखते हुए कई जगह यातायात संकेतक को केवल यलो लाइट पर चलाया जा रहा है। हालांकि पीएसी तिराहे पर यातायात नियम का संकेतक के माध्यम से पालन कराया जा रहा है। एक लेन में काम के चलते दूसरे लेन में वाहनों की लंबी कतार लगने से लोग परेशान हो रहे हैं।

कांठ रोड पर अकबर का किला तिराहे से विकास भवन तक कहीं सीवरेज पाइपलाइन डाली जा रही है तो कहीं पुलिया बनाने का काम चल रहा है। वहीं स्कॉडा परियोजना के तहत बिजली के तारों को भूमिगत कर खंभों को हटाया जा रहा है। कार्य के चलते कई जगह वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। जाम में फंसे लोग कहीं कार्यालय देर से पहुंच रहे हैं तो छात्रों को स्कूल-कॉलेज देर से पहुंचने पर डांट पड़ रही है। महानगर के बुध बाजार, जीएमडी रोड, इंपीरियल तिराहे तक बाजार के सौंदर्यीकरण व बिजली के तारों को भूमिगत कर खंभे हटाने में एक लेन में यातायात संचालन से जाम में लोग फंस रहे हैं। 

यहां पर कार्य में देरी के चलते रिलायंस कंपनी का अनुबंध निरस्त करने का नगर आयुक्त ने दिया है आदेश पिछले महीने बिजली विभाग के अधिकारियों को अपने कार्यालय में बैठक में दिया था। वहीं जल निगम की कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस के द्वारा आशियाना, रामगंगा विहार कॉलोनी में सीवर पाइपलाइन बिछाने के कार्य की सुस्त चाल से सड़कों के गड्ढों में लोग फंस रहे हैं। 

कई जगह पेयजल पाइपलाइन फटने से घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है तो सड़क पर पानी की बर्बादी हो रही है। नगर आयुक्त संजय चौहान का कहना है कि स्कॉडा परियोजना के अन्तर्गत बुध बाजार, इंपीरियल तिराहे आदि का काम जनवरी के अंत तक हर हाल में पूरा कराने का निर्देश दिया है। स्मार्ट सिटी मिशन और संबंधित कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को नियमित मानीटरिंग कर कार्य जल्द पूरा कराने को कहा है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मां की मौत के बाद फर्जी वसीयत से पत्नी के नाम कराया मकान

संबंधित समाचार