धरातल पर दिखेंगे निवेश, करेंगे सहयोग : DM

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

डीएम ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हुए एमओयू को लेकर दिए निर्देश 

लखनऊ, अमृत विचार। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में एमओयू किए उद्यमी निवेश करने के लिए गम्भीर हैं। ऐसे उद्यमियों के निवेश को धरातल पर उतारने के लिए सहयोग करेंगे। यह बातें जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निवेशकों व संबंधित अधिकारियों से कही।

जिलाधिकारी ने हस्ताक्षरित एमओयू अधिक से अधिक ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में शमिल करने पर जोर दिया। कहा, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में जो एमओयू हस्तांतरित हुए उनसे संबंधित निवेशकों व विभागों से समन्वय बनाते हुए आगे होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं। जितने भी प्रस्ताव आए है उनमें जो उद्यमी निवेशक को धरातल पर उतरने के लिए गम्भीर है उनका सहयोग करेंगे। सभी विभाग यह तय करें की एमओयू ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए तैयार हैं या नहीं। उनका लैंड फेसिलिटेशन निवेश मित्र पोर्टल पर कराएं। यदि विभागों से अनापत्ति चाहिए तो सरलता से दिलाएं। बैठक में सीडीओ अजय जैन व स्टेक होल्डर्स आदि रहे।

स्टाम्प ड्यूटी की छूट के साथ मिलेंगे औद्योगिक पार्क
बैठक में जिलाधिकारी ने नए उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों से संवाद किया। समस्याएं जानी और कुछ का मौके पर निस्तारण किया। उन्होंने भूमि खरीद से लेकर म्यूटेशन, लैंड यूज चेंज, 12.5 एकड़ से अधिक जमीन की खरीद, मानचित्र अप्रूवल आदि की पूरी प्रक्रिया समझाई। उद्यमियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सरकार द्वारा संचालित प्लेज योजना के अंतर्गत छोटे औद्योगिक पार्क डेवलप करने का सुझाव दिया। इसमे स्टैंप ड्यूटी की छूट के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप करने के लिए सरकार द्वारा 1 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने की बात कही।

मिलकर सीएसआर फंड से करेंगे जिले का उत्थान 

जिला प्रशासन सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी फंड (सीएसआर) से जनपद का उत्थान करेगा। इसमें उत्तर प्रदेश के कॉरपोरेट मदद करेंगे। यह निर्देश जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने गुरुवार को कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने टाटा मोटर्स, एचसीएल, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, टीसीएस, लुलु समूह, वीआई, रिलायंस जियो, इनमोबी समेत तमाम कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

इसमें कॉरपोरेट और जिला प्रशासन सीएसआर फंड के माध्यम से शहर के उत्थान पर चर्चा की। कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपनी वर्तमान सीएसआर फंड के कार्य साझा किए तो जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण और कल्याण कार्यों के क्षेत्र को विकसित करने के लिए अपने अनुभव बताए। कॉरपोरेट से जिले को बजट आवंटन की योजना बनाने पर जोर दिया। कहा, इसका उपयोग प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र और शहर के अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने में कर सकते हैं। सीएसआर का समूह भी बनाया जाए। प्रशासन के सलाहकार हसन याकूब ने कहा कि राजधानी होने के नाते सीएसआर आधारित पहल की सामूहिक भागीदारी बड़े पैमाने पर की जानी चाहिए

ये भी पढ़ें -लोकसभा 2024 के चुनाव की तैयारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में दिए अहम निर्देश

संबंधित समाचार